जूनियर डिवीजन के फाइनल में पहुंचा बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू

आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू ने भोजपुर क्रिकेट अकादमी टीम को एक विकेट से हराकर जूनियर डिवीजन के फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर बीसीए के कप्तान रवि ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन बीसीए ग्रीन की बल्लेबाजी ठीक नहीं रही। बीसीए ग्रीन की ओर से दीपू चौहान ने 43 रन और सौरभ ने 22 रनों का योगदान किया। पूरी टीम 32 ओवर में 131 रन ही बना पाई। बिहिया की तरफ से विशाल यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर छह विकेट प्राप्त किया। अंकित ने 22 रन देकर दो विकेट लिया। बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय ऐसा भी आया जब उसके 8 विकेट मात्र 78 रनों के योग पर ही गिर गए थे। लेकिन सर्वजीत ने 33 और आशीष ने नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिला दी। मैच के अंपायर अशोक कुमार और कुणाल थे, जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद थे। मैच का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एसके रूंगटा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के दौरान खिलाड़ी मनोज कुमार पांडेय, विनीत कुमार, विवेक कुमार, राजीव कुमार, वरुण कुमार, संदीप तिवारी आदि मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार