आरा। चुनावी शोरगुल में आरा शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अक्टूबर माह के खाद्यान्न से वंचित होना पड़ा है। अक्टूबर माह के गुजर जाने के बाद अब नवंबर माह भी शुरू हो गया है। बावजूद अभी तक शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान पर खाद्यान्न नहीं पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न का उठाव होने की सूचना प्राप्त हुई है। परंतु आरा शहरी क्षेत्र में खाद्यान्न का उठाव गोदाम से नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, आरा शहरी क्षेत्र के लिए स्थानीय बाजार समिति में स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खाद्यान्न का उठाव होता था, परंतु अक्टूबर माह में चुनावी गतिविधियों के कारण समय से खाद्यान्न का उठाव नहीं हो सका है। बाजार समिति में जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वज्रगृह बनाया गया है, जहां 10 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसी स्थिति में बाजार समिति को सील कर दिया गया है, जिसके कारण बाजार समिति के गोदाम से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार, आरा शहर से सटे प्रखंड मुख्यालयों में स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खाद्यान्न का उठाव कर जन वितरण प्रणाली दुकानों तक पहुंचाने का आदेश वरीय पदाधिकारी के द्वारा जारी किया गया है। परंतु अभी तक उठाव शुरू नहीं हुआ है। इस मामले में आरा शहरी क्षेत्र के कई जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से बातचीत की गई, जिसमें विक्रेताओं ने बताया कि अक्टूबर माह का खाद्यान्न अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस