भोजपुर। कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपरा फोरलेन जमालपुर गांव के समीप बुधवार की शाम अनियंत्रित ट्रक व कार के बीच टक्कर में दो लोग घायल हो गए। हादसे को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। घायलों का इलाज कोईलवर में कराया गया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा कि कार में सवार लोग आरा-छपरा फोरलेन के रास्ते जा रहे थे। इस दौरान जमालपुर गांव के समीप ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार लोग घायल हो गए। बाद में सभी घायलों को इलाज के लिए कोईलवर लाया गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई।
-------------
उजियारपुर में महिला की पिटाई
आरा:टाउन थाना क्षेत्र के उजियारपुर मुहल्ले में बुधवार की शाम गाली-गलौज करने का विरोध करने पर एक महिला की पिटाई कर दी गई। जिससे वह जख्मी हो गई। इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला सुशीला देवी उजियार टोला की निवासी है। सुशीला देवी ने बताया कि उसकी गोतनी के लड़के की तबीयत खराब थी।जिसको लेकर डायन का आरोप लगाकर उसे गाली-गलौज कर रही थी।जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच नोकझोंक हो गई।जिसके बाद पिटाई कर दी गई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस