- सामान्य से क्षेत्रों की तुलना में अधिक पड़े वोट
टीम जागरण, पटना :
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समय कम लेकिन वोट अधिक डाले गए। हालांकि वर्ष 2015 की तुलना में मतदान का फीसद में गिरावट दर्ज की गई है। औरंगाबाद, गया और कैमूर जिले में नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में मतदान के प्रति जोश दिखा है।
औरंगाबाद जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र नवीनगर, कुटुंबा और रफीगंज में 3.00 बजे तक मतदान का समय दिया गया था जबकि गया जिले के शेरघाटी, बाराचट्टी, गुरुआ, इमामगंज, बोधगया और टिकारी में 4.00 बजे तक मतदान की अनुमति निर्वाचन आयोग ने दी थी। इसी तरह कैमूर जिले के चैनपुर में भी 3.00 बजे तक वोट डाले गए। इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के प्रति जोश दिखा है। विधानसभा क्षेत्र में मतदान फीसद वर्ष 2010 से अधिक और 2015 की तुलना में कहीं कम हुआ है।
-------------------------
विस क्षेत्र - वर्ष 2020- 2015 - 2010
नवीनगर - 52 - 53.34 - 49.58
कुटंबा - 52 - 49.37 - 47.81
रफीगंज -51 - 52.50 - 47.86
चैनपुर - 54 - 61.58 - 60.37
गुरूआ - 55.15 - 54.52
शेरघाटी - - 59.76 - 53.73
इमामगंज - - 56.27 - 47.58
बाराचट्टी - - 56.34 - 51.10
बोधगया - 51.26
टिकारी - 59.99 - 53.86
-------------------------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस