औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बुधवार को औरंगाबाद जिले की छह सीटों पर दिन के बारह बजे तक मतदान फीसद करीब बीस फीसद रहा। सबसे अधिक कुटुंबा में 24 और सबसे कम औरंगाबाद में 15.2 मतदान हुआ।
सभी छह विस सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। नक्सल प्रभावित विस क्षेत्र रफीगंज, कुटुंबा एवं नवीनगर के मतदान केंद्रों पर मतदान का तीन बजे तक निर्धारित है। जबकि औरंगाबाद, ओबरा एवं गोह में अपराह्न 4 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिले में चुनाव आयोग द्वारा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के 107 कंपनी लगाई गई है। सुरक्षाबलों को मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई है। केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ जिला पुलिस बलों को लगाया गया है। अभी तक किसी भी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।
विस सीट - मतदान फीसद
औरंगाबाद - 15.2
ओबरा - 22
कुटुंबा - 24
नवीनगर - 20
रफीगंज - 23
गोह- 23
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस