औरंगाबाद। उपहारा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मेहंदीपुर में विधानसभा चुनाव कराने पहुंचे बीएसएफ के 28वीं एफ बटालियन के जवान मुकेश कुमार एवं उनकेश कुमार हथियार की सफाई के दौरान हुई मिसफायर से घायल हो गए। घायल सुरक्षाबलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया के लिए रेफर कर दिए गए। दोनों जवानों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां इलाज किया जा रहा है।
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक हथियार की सफाई के दौरान हुई मिसफायर से दोनों जवान घायल हुए हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई है। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसएफ की यह कंपनी इस जिले में आई है और कंपनी के सुरक्षाबलों को मध्य विद्यालय मेहंदीपुर में आवासन कराया गया है। कंपनी के घायल जवान मुकेश कुमार अपनी हथियार की सफाई कर रहा था कि अचानक ट्रिगर दब जाने से फायर हो गई और सफाई कर रहे जवान के अलावा गोली एक अन्य जवान को भी लग गई। जैसे ही गोली लगी की जवान चिल्लाने लगे। विद्यालय में ठहरे कंपनी के सुरक्षाबलों में अफतरा तफरी मच गई। आनन फानन में दोनों को स्थानीय स्पताल लाया गया जहां से रेफर होने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुकेश के बाएं हाथ की उंगली में गोली लगी है जबकि बगल में खड़े जवान उनकेश कुमार के पीठ में जा लगी है। बताया गया कि उनकेश के पीठ में गोली फंस गई। चिकित्सक कमलेश राजा ने बताया कि दोनों जवान की स्थिति सामान्य है और दोनों खतरे से बाहर है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस