समस्तीपुर। अमर्यादित भाषा बोलना एक युवक को महंगा पड़ा। समस्तीपुर-दरभंगा सड़क पर कल्याणपुर पीएचसी के समीप गश्ती में जा रही पुलिस ने एक युवक पर उस समय लाठी चटाकई जब वह प्रशासन के समक्ष एक महिला को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए मारने की धमकी दे रहा था। एएसआई परशुराम झा ने युवक को ऐसे करने से मना किया। लेकिन युवक नहीं माना। इस पर पुलिस ने लाठी चटकाई, इसके बाद वह शांत हुआ। एएसआई ने बताया कि बगल की एक दलित महिला आशा देवी के साथ मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया था। सूचना मिलते ही गश्ती गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ कर ही रही थी कि इसी क्रम में बगलगीर युवक अनिल कुमार ने शोर मचाते हुए महिला को मारने की धमकी दे रहा था। इसके पूर्व युवक ने महिला के साथ मारपीट की थी। जख्मी महिला का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया।
अब किसानों को उर्वरक प्रयोग की जानकारी देंगे दुकानदार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस