आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक के चालू सत्र 2020-22 की तरह पीजी के आने वाले सत्र में भी पहले की अपेक्षा अधिक छात्र-छात्राओं को नामांकन मिलेगा। बता दें कि विवि में सीटों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को पीजी में नामांकन से वंचित रहना पड़ता है। अगले सत्र में विश्वविद्यालय में 10 कॉलेजों में पीजी स्तर के अन्य पाठ्यक्रम शुरू होने की तैयारी है। इसमें महाराजा कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, आरा, एमपी कॉलेज, मोहनिया, आरएस कॉलेज, तिलौथू आदि प्रमुख हैं। बता दें पिछले दिनों विवि ने कॉलेजों से पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने के किए प्रस्ताव मांगा था। कॉलेजों ने अपना प्रस्ताव विश्वविद्यालय के पीजी विभाग को भेजा है। पीजी विभागाध्यक्षों की अध्यक्षता में गठित कमेटी कॉलेजों का दौरा करके रिपोर्ट जमा कर दी है। विवि प्रशासन इस रिपोर्ट को उच्च शिक्षा विभाग को भेजता है। इसे सिडिकेट की बैठक में पास करना बाकी है। मुख्यालय स्थित अंगीभूत कॉलेज महाराजा कॉलेज ने पीजी स्तर पर भौतिकी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र एवं एमसीए की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। वैसे कॉलेजों द्वारा पहले भी आवेदन दिया गया था, लेकिन नये नियम के तहत आवेदन विभागाध्यक्ष को देना था। प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि शैक्षणिक विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वोकेशनल कोर्स के तहत बीसीए के बाद बीबीए के लिए विवि को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन विषयों को पढ़ाने के लिए कॉलेज के पास शिक्षक एवं संसाधन दोनों ही उपलब्ध है।
------------
महाराजा कॉलेज के छात्रावास का आवंटन जल्द
जासं,आरा: कोरोना महामारी से निजात मिलते ही महाराजा कॉलेज के महिला छात्रावास में कमरों का आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि विगत वर्ष नवंबर में महिला छात्रावास का उद्घाटन हुआ था। तकनीकी कारणों से उस समय कमरे का आवंटन शुरू नहीं किया गया था। कोरोना महामारी का दौर खत्म होते ही महिला छात्रावास का आवंटन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्रावास में पचास सीट है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस