बाइक सवार अपराधियों ने जज को गोली मारने की दी धमकी

औरंगाबाद। शहर में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार शाम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 सह पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश विवेक कुमार के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि पिस्टल लहराते हुए कचहरी में घुसकर गोली मारने की धमकी दी। तीन बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने शस्त्र दिखाते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे जज को कचहरी में घुसकर गोली मार देंगे। जज के साथ रहे लिपिक, गार्ड एवं अन्य कर्मियों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, परंतु वे लोग नहीं माने। जज के बॉडीगार्ड को चाकू दिखाया और कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।


घटना की सूचना जज ने तत्काल एसपी एवं अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों को फोन से दी। इस संबंध में जज के लिपिक कामता बिद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने बयान में कहा है कि मैं और मेरे साथ ट्रेनर चालक एवं जज साहब जसोइया स्थित इंस्टीच्यूट ऑफ ड्राइविग एवं ट्रेनिग सेंटर से लौटने के वक्त भी युवकों ने अभद्र व्यवहार किया। पांच की संख्या में रहे युवकों ने गाली दी। जज ने इस दौरान बाइक की फोटो ली। फोटो में दो बाइक का नंबर आया है, एक बाइक का नंबर नहीं आ सका है। बताया जाता है कि तीनों ही बाइक बुलेट थी। फोटो में जिस बाइक का नंबर आया है उसमें एक का बीआर26एम-8310 एवं दूसरे का बीआर26जी-8970 है। तीसरी बाइक का नंबर पुलिस पता लगा रही है।
नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि मामले में सरकारी कार्य में बाधा के साथ अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है। बाइक के नंबर से युवकों की पहचान की जा रही है। सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-12 डॉ. दिनेश कुमार प्रधान के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने बदसलूकी की थी। यह मामला अभी चल ही रहा था कि दूसरी घटना हो गई।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार