समस्तीपुर। पटोरी प्रखंड के वाया नदी में लगाई गई बाड़ी को अवैध मानते हुए 23 लोगों पर पटोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पटोरी के अंचल अधिकारी ने आंदोलन की घोषणा के बाद अवैध बाड़ी संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पटोरी प्रखंड के सैकड़ों एकड़ में जलजमाव के कारण रबी की बोआई में काफी अधिक बाधा पहुंच रही है। रबी की बोआई जलजमाव के कारण होना असंभव प्रतीत होने के पश्चात वहां के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी और कहा था कि यदि बाड़ी नहीं हटाया क्या तो तिथि तय कर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इसके लिए पूर्व प्रमुख अनिता कुमारी, धीरेन्द्र कुमार राय, सुजीत कुमार भगत तथा एआईएसएफ के छात्र नेता सुधीर कुमार ने कड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी। इससे संबंधित ज्ञापन उच्चाधिकारियों को भी दिया गया था। लगातार ज्ञापन देने के बाद भी जब सीओ के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई तो सुजीत कुमार भगत के द्वारा जल समाधि देने की चेतावनी भी दी गई। आंदोलन की चेतावनी के पश्चात बुधवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई। ज्ञात हो कि बाया नदी में बनाए गए बाड़ी के कारण जल का प्रवाह अवरुद्ध हो गया है और हजारों एकड़ भूमि से जल की निकासी नहीं हो पा रही है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शीघ्र ही बाड़ी हटवाने का काम भी प्रारंभ कराया जाएगा।
बूढी गंडक से मिला किशोरी का शव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस