समस्तीपुर। सारंगपुर पश्चिमी वार्ड चार निवासी जवाहर सहनी की पत्नी घायल महिला सुनीता देवी की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार को हो गई। वह 18 अक्टूबर को गंगा स्नान के लिए गई थी। लौटने के क्रम में रास्ते में गाड़ी से गिर जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। स्थानीय प्रशासन की सहायता से उसे दलसिंहसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे समस्तीपुर और फिर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस