औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव को ले जम्होर थाने में 83 बूथ बनाए गए है, जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मो. शमीम ने बताया कि विधानसभा का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे। किसी तरह का बूथों पर धांधली नहीं चलेगी जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। धांधली करने वाले बूथ लुटेरों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि हर हाल में चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होगी। बताया कि 83 बूथों में 14 नक्सली बूथ है जिस पर विशेष ध्यान रखी जाएगी। जम्होर थाना के अंतर्गत सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस तैनात रहेगी, जिसके लिए पुलिस बल पहुंच गई है जिसके लिए चुनाव सफल को लेकर फ्लैग मार्च एवं वाहन चेकिग अभियान लगातार जारी है। कहा कि जम्होर थाना के सभी चौक चौराहे पर वाहन चेकिग अभियान चलाया जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस