भाजपा से लेकर संघ से जुड़े नेता तक किए गए थानाबदर

औरंगाबाद : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलों के 37 अभियुक्तों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने थानाबदर किया है। थाना बदर किए गए अभियुक्तों में भाजपा नेता, संघ से जुड़े नेता, शहर के वार्ड पार्षद एवं पूर्व वार्ड पार्षद एवं मुखिया तक शामिल हैं। थाना बदर किए अभियुक्तों में नगर थाना क्षेत्र के पुरानी मुंसफी मोहल निवासी प्रभुदयाल गुप्ता उर्फ प्रभु साव, वार्ड पार्षद सिकंदर हयात, कर्मा रोड सर्वोदय नगर निवासी पप्पू सिंह, ब्लॉक कालोनी निवासी राकेश कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, शशि सिंह, आदित कुमार, क्लब रोड निवासी बाबर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी मुखिया सुजीत कुमार सिंह, रविरंजन सिंह, रणबीर प्रताप सिंह, भाजपा नेता अनिल सिंह, उज्जवल कुमार सिंह, दीपक कुमार, क्षत्रिय नगर निवासी कारू सिंह उर्फ अजय सिंह, नगर थाना के जलील उर्फ जमील, युवा कांग्रेस नेता विवेक सिंह चौहान,पठान टाली निवासी शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, सैयद सम्स वारसी उर्फ मोटु, मो. मजहर, मो. अजहर, आजाद नगर निवासी मो. शाहिद, पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद नेता मो. युसुफ आजाद अंसारी, पूर्व वार्ड पार्षद अतहर हुसैन उर्फ मंटु, गंज मोहल्ला निवासी राजा उर्फ नैयर आलम, गोह थाना मुख्यालय निवासी बीर बहादुर सिंह, रफीगंज थाना के चरकुप्पा गांव निवासी सुनिल कुमार शर्मा, सिकंदर खां, खुदवां थाना के रामनगर निवासी भुषण यादव, नवीनगर थाना के बड़वान गांव निवासी मलखान सिंह, बैरिया गांव निवासी शुभम कुमार सिंह, झरिधनाव गांव निवासी प्रिस कुमार सिंह, बारुण थाना के चुरा गांव निवासी अजय कुमार, अरुण पासवान, कासमा थाना के भिखनपुरा गांव निवासी उदय दास, फेसर थाना के बघोइकला निवासी दिलीप कुमार एवं फतेहा गांव निवासी संजय नोनिया को शांतीपूर्ण चुनाव को लेकर थाना बदर किया गया है। बताया गया कि नगर नगर एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अभियुक्तों को हसपुरा थाना, गोह के जम्होर, रफीगंज के कुटुंबा, खुदवां थाना के देव, नवीनगर के दाउदनगर, बारुण के सलैया एवं कासमा थाना के अभियुक्तों को नवीनगर थाना में हाजिरी लगानी होगी। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र से जिन अभियुक्तों का नाम थानाबदर के लिए भेजा गया है वे रामनवमी उपद्रव मामले में आरोपित हैं। उधर भाजपा नेताओं ने कहा कि पुलिस बेवजह परेशान करने की मंशा से थानाबदर की सूची में नाम भेजा है और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पुलिस की सूची को ही मान्य कर दिया गया है। नेताओं ने कहा कि कई अभियुक्त वैसे हैं जो बीमारी से ग्रसित हैं पर उन्हें भी थानाबदर किया गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पुराने सूची को ही हर वर्ष अद्यतन कर यह कार्रवाई की जाती है जो सरासर गलत है। बताया कि रामनवमी मामले में कई लोगों का गलत नाम दिया गया था।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार