समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के कुढबा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर बगल गिरो ने दिव्यांग पति पत्नी को मारपीट कर गंभीर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 18 अक्टूबर की बताई गई है। दोनों पति-पत्नी का इलाज स्थानीय पीएचसी कल्याणपुर में कराई गई। जख्मी की पहचान गांव के ही संतोष कुमार पासवान व दिव्यांग पत्नी अस्मिता देवी के रूप में की गई । चिकित्सकों ने पत्नी की स्थिति गंभीर देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया। पैसे के अभाव में बेहतर चिकित्सा कराने पति पत्नी को नहीं ले गए। घटना को लेकर पति ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए शिव कुमार पासवान, कृष्ण कुमार पासवान, रमेश पासवान, अरुण पासवान, दीपक पासवान, पिटू पासवान पर मारपीट का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने आवेदन के आलोक में छानबीन शुरू कर दी है।
अभी भर रही हौसलों की उड़ान, कभी सुनने पड़ते थे ताने यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस