छापेमारी कर शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थानाक्षेत्रों में शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार की रात में उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजरकवे हसौली मोबिल फैक्ट्री के पास छापामारी कर देसी शराब बरामद की है। टीम ने 300 एमएल की 8350 बोतल यानी कुल 2505 लीटर देशी शराब बरामद की है। छापामारी की भनक लगते ही शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को मदनपुर थाना के लक्ष्मण बिगहा गांव में छापामारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त किया। इस दौरान 12 गैलन में लगभग 420 लीटर स्प्रिट एवं 5 किलोग्राम शराब पैकिग रैपर के अलावा आठ पैकेट बोतल कैप बरामद किया गया है। यहां भी छापामारी की भनक लगते ही शराब धंधेबाज फरार हो गए। दोनों जगहों पर छापामारी के बाद बरामद शराब व स्प्रिट मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम लग गई है। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव को लेकर शराब, कैश, हथियार एवं अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी के लिए प्रत्येक दिन कार्रवाई की जा रही है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार