जिप के जिला अभियंता बने कार्यपालक अभियंता मनीष

आरा। लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार मंजूल को पंचायती राज विभाग ने अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला परिषद का जिला अभियंता बनाया है। जिला पंचायती राज विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आज सोमवार को जिला परिषद के जिला अभियंता के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि पिछले कई माह से जिला परिषद के जिला अभियंता का पद रिक्त पड़ा हुआ था, जिसके चलते योजनाओं को गति नहीं मिल रही थी। जिला अभियंता के पदभार ग्रहण के उपरांत जिला परिषद के अंतर्गत संचालित योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद जिला परिषद से जुड़े सदस्यों को बंधी हुई है। बता दें कि एलीओ वन के कार्यपालक अभियंता सीताराम श्रीधर के स्थानांतरण होने के उपरांत जिला अभियंता का पद रिक्त पड़ा हुआ था। कार्यपालक अभियंता सीताराम श्रीधर अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला अभियंता का भी कार्य कर रहे थे। इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान ने कहा कि विभाग की स्वीकृति के बाद अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। अनुमोदन के उपरांत जिला अभियंता का प्रभार लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को दे दिया जाएगा।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार