समस्तीपुर। शहर के भगवानपुर चकशेखु वार्ड संख्या 5 के सहाय साह ठाकुरवाड़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र साह के घर में घुसे बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर शिक्षक का गला रेत दिया। घटना रविवार की देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग से परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकत्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की नाजुक स्थिति को देख बेगूसराय रेफर कर दिया। जहां एक निजी अस्पताल में शिक्षक जिदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बताया जाता है कि शिक्षक अपनी पत्नी के साथ घर में थे। पत्नी घर के नीचे वाले कमरे में सोई हुई थी। वही शिक्षक घर की पहली मंजिल के कमरे में सोए हुए थे। बदमाशों ने शिक्षक के पड़ोसी के घर के बाहरी गेट के दीवाल के सहारे घर के पहली मंजिल के छत के खिड़की के सहारे घर में घुसा ही था कि शिक्षक की नीद खुल गई। इस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से शिक्षक पर हमला कर दिया। जिससे शिक्षक के हाथों की उंगली कट गई। जिसके बाद बदमाशों ने शिक्षक की हत्या की नीयत से गला रेत दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि शिक्षक का इलाज बेगूसराय चल रहा है। उनके बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है कि घटना कैसे हुई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस