आरा। पवना थाना क्षेत्र के धोबहा मोड़ के समीप स्कॉर्पियो से कुचलकर साइकिल सवार एक किशोर की मौत होने के बाद आरा-अरवल मुख्य मार्ग को जाम कर बवाल काटे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। पवना थाना में दर्ज प्राथमिकी में 19 लोगों को नामजद एवं 30-35 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में सड़क जाम कर यातायात अवरुद्घ करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का गंभीर आरोप है। मृतक 16 वर्षीय किशोर रमेश कुमार धोबहा गांव निवासी दसई सिंह का पुत्र था। वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था। सड़क जाम के कारण करीब छह घंटे तक परिचालन अवरुद्ध रहा था। मालूम हो कि धोबहा निवासी किशोर रमेश कुमार रविवार की संध्या समय साइकिल से पवना बाजार जा रहा था। इस बीच धोबहा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया।जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। हादसे के बाद पवना थाना पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा ले जाया गया था। लेकिन, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आक्रोशित लोगों ने पेड़ की टहनियों को तोड़कर बीच सड़क पर रख दिया था। इसके बाद बीच सड़क पर बैठकर आवागमन को ठप कर दिया था। रात दस बजे तक आवागमन अवरुद्ध रहा था।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस