आरा। पीरो अनुमंडल अंतर्गत नउवा गांव के ठाकुरबाडी प्रांगण में आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ धार्मिक विधि विधान के अनुसार संपन्न हो गया । राम कथा वाचक संत डॉ. रमेशचन्द्र मिश्र की देखरेख में आयोजित इस अनुष्ठान के दौरान बाल संत गोविदाचार्य जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य के जन्म जन्मांतर के सारे पाप, दु:ख, क्लेश स्वत: दूर हो जाते हैं । भागवत कथा के श्रवण से मन के विकार खत्म हो जाते हैं । अहंकार का नाश हो जाता है । उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अधर्म, अत्याचार, अनाचार बढ़ता है, तब किसी न किसी रूप में भगवान विष्णु अवतार लेकर अधर्म, अत्याचार व अनाचार का नाश करते हैं । भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन मौके पर डॉ. रमेशचंद्र मिश्र सहित अन्य धर्मनिष्ठ लोगों ने कहा कि इस तरह के अनुष्ठान के आयोजन से जीवन को एक नव प्रवाह मिलता है । सत्संग मानव के लिए संजीवनी है । सतसंग से समाज का उत्थान होता है ।
रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस