पप्पू यादव ने तीस साल बनाम तीन साल का दिया नारा

भोजपुर। राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने तीस साल बनाम तीन साल का नारा दिया। बिहार और बिहार के युवाओं को आगे रखने की बाते कही। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दियारांचल के कारनामेपुर हाई स्कूल के मैदान पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ऊंची जातियों का दमन किया, दलितों का शोषण किया और पिछड़ों को बांट दिया। वही राजद, जदयू व भाजपा बिहार की भोली भाली जनता को एक दूसरे का भय दिखाकर उनकी भावनाओं के साथ राजनीति कर रही हैं। कहां गया विशेष राज्य का दर्जा, फ्लॉप हो गया। सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली की हवा निकल गई। स्थिति यह है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार नीचे से लेकर ऊपरी लेवल पर पहुंच गया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार