औरंगाबाद। पुलिस ने शहर के हॉस्पिटल रोड से स्कूटी संख्या बीआर02एजी-7352 से 35 लीटर स्प्रिट बरामद किया। साथ ही स्कूटी चालक गया जिला के योगेंद्र दास के पुत्र विकास कुमार को हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिला कि एक स्कूटी से शराब की खेप लेकर गुरारू तरफ से रफीगंज बराही भाया अब्दुलपुर शराब ले जाया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआइ भगवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल टीम का गठन किया गया एवं छापेमारी दल के साथ हॉस्पिटल रोड की घेराबंदी किया। हॉस्पिटल के समीप पहुंचे स्कूटी को रोकने का इशारा किया तो अचानक उक्त स्कूटी को रोक छोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया एवं स्कूटी पद लदा नीले रंग के गैलन में 35 लीटर स्प्रिट शराब, स्कूटी जब्त करते हुए एवं पकड़ाए विकास कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां एसआइ भगवान सिंह के बयान पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत विकास कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई की गई एवं विकास कुमार को जेल भेज दिया गया।
कोई बिना काम का नहीं रहेगा, मजबूरी में नहीं जाएगा बाहर : नीतीश कुमार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस