औरंगाबाद। ओबरा विधानसभा क्षेत्र में 31 मतदान केंद्रों को सखी बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा यह पहला प्रयोग है। सखी मतदान केंद्रों पर सभी मतदान कर्मी महिला होंगी, लेकिन सभी तरह के मतदाता मतदान कर सकेंगे। हर मतदान केंद्र पर 4 महिला मतदान कर्मी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। महत्वपूर्ण है कि तमाम सरकारी कार्यालयों में महिला कर्मियों की अब अच्छी संख्या दिखने लगी है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग का यह प्रयास नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम होगा एवं नारी को लेकर समाज का नजरिया भी बदलेगा। उनके प्रति सम्मान का भाव भी होगा। प्राप्त विवरण के अनुसार ओबरा विधानसभा क्षेत्र के 29 सखी बूथ दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र में रखे गए हैं जबकि दो सखी प्रखंड मुख्यालय ओबरा में रखे गए हैं। सखी बूथों की सूची
हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी को ले सड़क जाम, आगजनी यह भी पढ़ें
हाता मध्य विद्यालय पुराना शहर दाउदनगर में चार सखी बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह पुरानी शहर के ही मदरसा इस्लामिया में दो, कादरी मध्य विद्यालय में तीन, उर्दू प्राथमिक विद्यालय में दो, कन्या मध्य विद्यालय में तीन, नगर पालिका मध्य विद्यालय संख्या-1 में तीन, नगरपालिका कार्यालय भवन में चार, मदरसा इस्लामिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट दाउदनगर में तीन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटवा टोली बम रोड में तीन, महिला महाविद्यालय में दो सखी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या उच्च विद्यालय में दो मतदान केंद्रों को सखी मतदान केंद्र बनाया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस