आरा। टाउन थाना क्षेत्र के आरा-पटना राजमार्ग पर धरहरा के समीप गुरुवार की शाम दो बाइक के बीच टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल 18 वर्षीय युवक राहुल तिवारी धरहरा निवासी अरविद तिवारी का पुत्र हैं। सदर अस्पताल,आरा में इलाज के लिए लाए जाने के बाद परिजनों ने हो-हंगामा भी किया। बाद में समझा-बुझाकर आक्रोश शांत किया गया। बताया जा रहा कि राहुल घर से बाजार जा रहा था कि इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी ओर, तरारी थाना के जेठवार बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। घायल 45 वर्षीय प्रमोद ओझा रोहतास जिले के राजपुर थाना के शंकरपुर गांव निवासी रामनाथ ओझा के पुत्र है। बताया जा रहा कि प्रमोद ओझा गुरुवार को तरारी थाना के कुदरिया गांव अपने मामा के घर जा रहे थे। इस दौरान तरारी थाना के जेठवार बाजार के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें घायल हो गए। बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया गया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस