अबतक जिले में जब्त की गई है 31 लाख 24 हजार

औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) एवं एफएसटी द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान बुधवार को जिले में 7 लाख 17 हजार नगदी जब्त की गई। अबतक जिले में जांच अभियान के दौरान 31 लाख 24 हजार नगद जब्त की गई है। यह जब्ती दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच के दौरान की गई है। व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार एवं अधिकारी नरेश प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में बैरिकेडिग कर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। सभी चेकपोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अबतक जिले में कुल 31 लाख 24 हजार नगदी जब्त की गई है। जब्त राशि की जांच की जाती है। अगर साक्ष्य सही पाया जाता है तो विमुक्त की दी जाती है। बताया कि जब्त राशि जांच में सही पाए जाने पर विमुक्त भी की गई है। जांच में किसी प्रकार की चूक नहीं की जा रही है। बताया कि सभी एसएसटी, एफएसटी द्वारा प्रतिदिन किए गए जांच का रिपोर्ट ली जा रही है। बताया कि हर जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था और जांच में मदद कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड 19 के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है।

..एक दिन में सवा सौ किलोमीटर की प्रचार यात्रा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार