समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के कोकनी ग्राम में महज दो लाख रुपये दहेज को लेकर एक नवविवाहित की ससुराल वालों ने गले में फन्दा डालकर नृशस हत्या कर दी और घर से फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि बेगूसराय जिले के अरविंद कुमार पासवान की पुत्री बादल कुमारी उर्फ बबली की शादी एक साल पूर्व हसनपुर थाना क्षेत्र के बागराहा के लालबाबू पासवान के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई।शादी के समय से ही उसके ससुराल वालों द्वारा दो लाख रुपये बतौर दहेज की माग किया जाने लगा।लेकिन गरीबी के कारण मृतिका के पिता दहेज की रकम अदा नहीं करने पर बार बार हत्या करने की धमकी दिए जाने लगा।इसके बावजूद दहेज के लोभियों ने सारी सीमाओं को तोड़ते हुए बबली को गले में फंदा लगाकर हत्या कर फरार हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सत्यता का पता चल सकेगा।
विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों ने किया नामांकन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस