औरंगाबाद । विधानसभा का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को चुनाव व्यय लेखा की जांच प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार कराना है। यह जांच चुनाव आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन व्यय कोषांग की गठित लेखा दल के द्वारा किया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल के अनुसार औरंगाबाद, नबीनगर एवं कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की प्रथम जांच 16 अक्टूबर को योजना भवन में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। दूसरी जांच 20 एवं तीसरा जांच 25 अक्टूबर को योजना भवन में ही होगी। ओबरा, गोह एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की प्रथम जांच जिला परिषद में 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक की जाएगी। दूसरी जांच 20 एवं तीसरी जांच 25 अक्टूबर को जिला परिषद में ही की जाएगी। डीएम के अनुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर उक्त सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों अथवा उनके प्राधिकृत चुनाव अभिकर्ता निर्वाचन व्यय का रजिस्टर एवं साक्षयों के साथ लेखा दल के समक्ष उपस्थित होकर लेखा की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। अगर जांच में अनुपस्थित रहेंगे या जांच नहीं कराएंगे तो चुनाव आयोग के गाइड लाइन के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि सभी प्रत्याशियों को यह जांच कराना अति आवश्यक है।
नौवीं पास तेजस्वी क्या करेंगे राज्य का विकास : सुशील मोदी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस