समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रखंड से जहां 8 लोगो पर सीसीए लगाया गया है। वहीं 400 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार और मथुरापुर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने अलग-अलग जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के वैसे लोग जो चुनाव के दौरान वोटरों पर दबाब, क्षेत्र में असामाजिक कार्य या मतदान को प्रभावित कर सकते हैं, उनपर धारा 107 और अपराधी छवि वाले व्यक्तियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमे वारिसनगर थाना क्षेत्र के लगभग 3 सौ लोगों पर धारा 107 और 6 लोगो पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं ओपी क्षेत्र के करीब एक सौ लोगों पर धारा 107 और 2 पर सीसीए का प्रस्ताव शामिल है।
----------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस