दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल

औरंगाबाद। मदनपुर थाना के दर्जी बिगहा गांव के पास जीटी रोड पर सोमवार को दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक की पहचान गया जिले के आमस थाना अंतर्गत मंझौलिया गांव के रामेश्वर दास के पुत्र शिवाधार दास के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवाधार दास बाइक बीआरजीरो 2ए -वाई-0216 से औरंगाबाद आवश्यक काम से जा रहा था। वहीं दूसरी ओर मदनपुर थाना के ताराडीह गांव के प्रमोद कुमार के पुत्र विकास कुमार अपने घर से बाइक बीआरजीरो2एक्यू-5178 से मदनपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें, शिवाधार दास गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं विकास भी घायल हो गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने शिवाधार राम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक शिवाधार दास मदनपुर बाजार के पास जीटी रोड किनारे हैदराबादी होटल का संचालक था। किसी आवश्यक काम से बाइक से औरंगाबाद जाने के क्रम में उक्त घटना घटी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक व घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे गए है। वहीं ताराडीह गांव के विकास कुमार डेकोरेशन का काम करता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पत्नी चांदनी देवी एवं मां सुगापति देवी बार-बार रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। सभी छोटे-छोटे हैं। घटना के बाद गांव का माहौल भी गमगीन बना है।
संतोष की हत्या मामले में प्रेमिका गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार