आरा। रेल सुरक्षा बल पोस्ट आरा के तत्वावधान में कोविड-19 के मद्देनजर स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन एरिया में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने व समाजिक दूरी का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, पर समाप्त नहीं हुआ है। फिर भी लोग संक्रमण के खतरे से लापरवाह हो गए है। जबकि इस बीमारी की अभी तक दवा भी नहीं आई है। ऐसे में कोरोना की दवा उपलब्ध होने से पहले इससे बचाव के लिए कोरोना से संबंधित बनाए गए आवश्यक कानूनों का पालन निहायत जरूरी है। श्री राम अभियान के दौरान स्वयं माइक से उद्घोषणा करते हुए स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को संक्रमण के खतरों से आगाह करते सावधानी बरतने की नसीहत दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जाने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी। वहीं अभियान में शामिल आरपीएफ के जवान लोगों के बीच पम्पलेट वितरित कर उन्हें संक्रमण के प्रति सतर्क रहने की जानकारी दे रहे थे।
मानदेय वृद्धि की मांग को ले रसोइयों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस