आरा। भोजपुर जिले में काफी प्रयास के बाद पकड़ा गया एक आरोपित थाना से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया । घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी की है। इसे लेकर पुलिस अलग से केस दर्ज करने की तैयारी में है। दरअसल, बताया जा रहा कि बहोरनपुर ओपी की पुलिस ने कई कांडों में नामजद आरोपी मास मियां को रविवार की शाम गिरफ्तार कर थाने लाई थी। लेकिन, देर शाम वह पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ ही रात के अंधेरे में फरार हो गया। भागने के बाद ओपी पुलिस उसे पकड़ने को लेकर रात के अंधेरे में भागती रही। हालांकि, काफी प्रयास के बावजूद वह हत्थे नहीं चढ़ सका। बहोरनपुर ओपी के गौरा गांव का रहने वाले मास मियां को पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर ले आई थी। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपित लघुशंका करने के बहाना बनाकर रात के अंधेरे में भाग निकला। पुलिस उसके पीछे लगी हुई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक वह पकड़ा नहीं जा सका था। मालूम हो कि पहले भी भोजपुर के थानों से अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार होते रहे है।
फायरिग, छेड़खानी व चोरी में 10 गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस