नहर का फाटक बंद करने को ले मारपीट, दो घायल

औरंगाबाद। प्रखंड के पोगर गांव के समीप उच्च स्तरीय सोन नहर कैनाल के लट्ठा माइनर के पास गुरुवार की देर रात फाटक बंद करने को ले सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट हुई, जिसमें पोगर गांव के मुन्ना कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह घायल हो गए। इन लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मारपीट में घायल मुन्ना कुमार सिंह ने करजारा गांव निवासी दिनेश कुमार, अवधेश यादव, वीरेंद्र कुमार, रामाश्रय यादव, प्रदीप यादव, अजय कुमार, वरुण यादव, रामाधार यादव, बम यादव, ललन यादव के ऊपर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि हमलोग नहर का निगरानी कर रहे थे कि इसी बीच रात्रि करीब 10 बजे उक्त सभी व्यक्ति आकर लट्ठा माइनर का फाटक बंद कर दिए। तब मैं बोला कि पानी क्यों बंद कर दिए। उक्त सभी लोगों ने फाटक बंद कर मछली मारने का प्रयास कर रहा था। मना करने पर भी सभी व्यक्ति गाली गलौज कर हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे। वे लोग दबंग एवं बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। जो नहर का पानी बंद कर मछली मारने आए थे। थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।

रफीगंज के पूर्व विधायक को रिवाल्वर और राइफल का शौक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार