समस्तीपुर। बंगरा पुलिस ने गश्ती के दौरान एक शराब से लदा ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया। साथ ही चालक और खलासी को भी गिरतार कर लिया। बंगरा थानाध्यझ अनिल कुमार ने बताया कि बंगाल से एक ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। गुप्त सूचना मिली कि उस ट्रक पर शराब लदा है। ताजपुर की ओर से ट्रक को खदेड़ा गया। बंगरा थाना के सामने पहुंचते ही ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच करने पर ट्रक में बने तहखाना में 152 कार्टन शराब रखा हुआ था। कुल 1332 लीटर शराब दो कंपनी की विभिन्न साइजो में बरामद की गई है। सभी शराब अरुणाचार प्रदेश का है। जिसे बिहार लाकर बेचने की योजना थी।
दिव्यांगों को अपने अधिकार के लिए किया जाएगा जागरूक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस