रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह हैं भूमिहीन

औरंगाबाद। रफीगंज के जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह का चेहरा बेदाग है। उनपर अबतक किसी भी थाने में कोई कांड दर्ज नहीं है। किसी भी कोर्ट में कोई मामला लंबित नहीं है। विधायक के नाम पर कृषि एवं गैर कृषि भूमि नहीं है। विधायक एवं पत्नी के संयुक्त नाम से पटना के आशियाना मोड़ पर 1500 वर्ग फीट एरिया में मकान है।

विधायक आजतक किसी भी मामले में कोर्ट से दोष सिद्ध नहीं हुए हैं। विधायक के द्वारा नामांकन में दिए गए हलफनामे में इस बात का जिक्र किया गया है।
विधायक के हलफनामे को देखे तो उनके पास हाथ में 30 सितंबर तक एक लाख 50 हजार कैश है। पत्नी के पास कैश इन हैंड 40 हजार है। पटना के विधानसभा स्थित विधायक के एसबीआइ खाता में 5 लाख 24 हजार 159 रुपया, राजा बाजार स्थित केनरा बैंक के एकाउंट में 7 लाख 14 हजार 806 रुपया है। पत्नी के राजाबाजार पटना स्थित पीएनबी के एकाउंट में 4 लाख 75 हजार 566 रुपया एवं राजाबाजार स्थित केनरा बैंक के एकाउंट में 7 लाख 14 हजार 806 रुपया है। बैंक एकाउंट विधायक के साथ ज्वाइंट खाता है। विधायक ने अपनी पत्नी निशा सिंह के साथ ज्वाइंट विभिन्न कंपनियों में 4,40,536 रुपये का शेयर और म्यूचुअल फंड में है। पत्नी के नाम पर आदित्य बिरला, एसबीआइ एमएफ, आइसीआइसीआइ एमएफ एवं निपॉन एमएफ में 2 लाख 49 हजार 508 रुपये का यूनिटों में विनिधान की रकम है। विधायक ने दस लाख रुपये की एलआइसी की बीमा कराए हैं जिसका प्रीमियम सालाना 48996 भुगतान करते हैं। विधायक ने एसबीआइ लाइफ की तीन पॉलिसी कराए हैं। पांच लाख की एक पॉलिसी है जिसमें सालाना 50 हजार प्रमियम का भुगतान करते हैं। पांच लाख की दूसरी पॉलिसी है जिसमें 50 हजार एवं तीसरी पॉलिसी में एक लाख प्रीमियम का भुगतान करते हैं। पत्नी के एलआइसी के दो पॉलिसी 10 लाख 50 हजार की है जिसमें 51 हजार 610 रुपया प्रीमियम का भुगतान करते हैं। पीएनबी मेटी लाइफ की 5 लाख 29 हजार की एक पॉलिसी है जिसमें 49 हजार 953 रुपया प्रीमियम देती हैं। सवारी के लिए विधायक के पास एक महिद्रा एक्सयूवी एवं एक टोयटा इनोवा कार है। पत्नी के नाम से कोई वाहन नहीं है। विधायक को 2 लाख 40 हजार का 50 ग्राम सोना गिफ्ट में मिला है। पत्नी के पास 9 लाख 60 हजार का 200 ग्राम सोना है। सुरक्षा के लिहाज से विधायक के पास 60 हजार का एक राइफल, 25 हजार का एक गन, 60 हजार का एक रिवाल्वर है। पत्नी के नाम से 70 हजार की एक राइफल, 30 हजार की एक गन एवं एक लाख 50 हजार की एक रिवाल्वर है।
सभी मतदान केंद्रों पर बनाए जाएंगे ग्रीन कोरिडोर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार