औरंगाबाद। शहर में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बाइक सवार अपराधियों ने बारुण थाना के खैरा गांव निवासी रामप्रवेश पासवान से थैला में रहे एक लाख 60 हजार झपट्टा मार लेकर फरार हो गए। घटना बुधवार शाम की बताई जाती है। रामप्रवेश शहर के केनरा बैंक से चेक के माध्यम से पैसा की निकासी की थी। पैसा को थैला में रखकर टेंपो से घर जा रहा था। जैसे ही जीटी रोड महाराणाप्रताप चौक जसोइया के पास पहुंचा और टेंपो से उतर कर आगे बढ़ा की पीछे से बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो अपराधी पहुंचे और रुपये का थैला को झपट्टा मार ले भागे। जैसे ही रुपये का थैला अपराधियों ने छिना वह चिल्लाने लगा। तबतक बाइक सवार अपराधी जीटी रोड को पकड़ फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया। संबंधित थाना की पुलिस को सूचना दी गई पर अपराधी भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद महाराणा प्रताप चौक पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर भी सवाल उठ रहा है। नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया पर पता नहीं चला। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। फिर भी अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर भागने में सफल हो जा रहे हैं।
नक्सल इलाके में सीआरपीएफ ने संभाला सुरक्षा की कमान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस