जिले फिर मिले15 नए कोरोना संक्रमित

समस्तीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 4268 हो गई है। इसके साथ ही 33 मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट मिली है। कोरोना को मात देने वालों की रिपोर्ट अब 3989 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 250 हुई। यह जिले के लिए राहत की बात है। जहां तक मरने वालों की बात है मंगलवार को भी कोरोना से किसी की मौत की सूचना नहीं है। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 29 है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी गतिविधियों को और तेज कर दिया है। जांच की रफ्तार को भी बढ़ाया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रहने वालों से मोबाइल पर संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। प्रशासन अब इनकी चेन की पड़ताल कर रहा है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने की जानकारी दी जा रही है, ताकि कोरोना पॉजिटिव कम्युनिटी में न फैले।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार