कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन नहीं कराने मामले में मॉडल इंटर स्कूल की केंद्राधीक्षक पर प्राथमिकी

समस्तीपुर। बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) पटना द्वारा आयोजित की जाने वाली माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या में कमी आने के मामले में मॉडल इंटर विद्यालय बहादुरपुर की केंद्राधीक्षक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। साथ ही पूरे मामले की जानकारी विभाग को दी गई। डीईओ ने दो परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को भी बदल दिया है। इसमें मॉडल इंटर स्कूल बहादुरपुर की केंद्राधीक्षक मंजू कुमारी को हटाकर धीरेंद्र मोहन मुकुल को बनाया गया है। वहीं बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर में मीरा कुमारी को भी केंद्राधीक्षक के पद से हटा दिया गया है। उनपर परीक्षा से संबंधित सही जानकारी नहीं देने का मामला सामने आया। उक्त केंद्र पर आरएसबी इंटर विद्यालय के प्रधानाचार्य भुपनेश्वर राम को केंद्राधीक्षक बनाया गया है। विदित हो कि शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर बीबोस की परीक्षा संचालित की जा रही है। इसमें मॉडल इंटर स्कूल के शिक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिका दिए जाने के मामले का खुलासा हुआ था। जिसमें पुलिस ने शहर के एक होटल से उत्तर पुस्तिका लिखते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से परीक्षा की 138 उत्तर पुस्तिकाएं, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बरामद किए गए थे। जिसके बाद शिक्षक को भी पकड़ा गया था। डीईओ ने विभाग को दी पूरे मामले की जानकारी :

जिले फिर मिले15 नए कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के तहत परीक्षा से पूर्व उत्तर पुस्तिका निकाले जाने से संबंधित रिपोर्ट विभाग को दी है। इसमें बताया है कि जिले में चार विद्यालयों में परीक्षा संचालित हो रही है। इसमें मॉडल इंटर स्कूल बहादुरपुर परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका गायब कर गलत तरीके से लिखी जा रही थी। इसमें विद्यालय के शिक्षक की भी गिरफ्तारी हुई है। बताया कि परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिकाएं बाहर निकल जाना गंभीर मामला है। इससे परीक्षा में अनियमितता बरतने का मामला सामने आ रहा है। पूरे मामले को लेकर उक्त केंद्र में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई गई। इस मामले में गड़बड़ी उजागर हुई थी। दो पालियों में संपन्न हुई बीबोस की परीक्षा : बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित चार केंद्रों पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा हुई। परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर चौकस व्यवस्था की गई थी। शहर में बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, मॉडल इंटर विद्यालय, तिरहुत एकेडमी और श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर स्थित परीक्षा केंद्र में संचालित हुई। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद केंद्र में प्रवेश मिली। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) शिवनाथ रजक और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) रोहित रौशन परीक्षा केंद्रों पर चौकस रहे। तीसरे दिन प्रथम पाली की माध्यमिक में गणित व उच्च माध्यमिक में रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में संस्कृत व जीव विज्ञान की परीक्षा हुई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार