औरंगाबाद। कासमा थाना क्षेत्र एवं गया जिला के गुरारु थाना क्षेत्र के सीमा पर सोमवार भोर में अपराधियों ने एक कार मालिक की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपराधी चालक के शव को कार में छोड़कर फरार हो गए। अपराधियों ने कासमा- मथुरापुर रोड में सिघापुर नहर पुल के पास हत्या की है। मृतक युवक की पहचान रौशनगंज थाना मुख्यालय निवासी राकेश कुमार के रुप में हुई है। मृतक युवक के भाई पंकज कुमार के अनुसार राकेश कार से रविवार शाम में घर से निकला था जो घर नहीं लौटा। घर नहीं लौटने के बाद स्वजन काफी खोजबीन कर रहे थे की सोमवार को हत्या हो जाने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने सिघापुर नहर पुल के पास लावारिश अवस्था में खड़ी कार में चालक का शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कासमा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में युवक का शव देखा। कासमा थाना पुलिस को पता चला की घटनास्थल गुरारु थाना क्षेत्र में हैं। कासमा थाना पुलिस ने गुरारु थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची गुरारु थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र नहीं बता शव उठाने से इंकार कर गया। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे बघौरा पैक्स अध्यक्ष सुचीत सिंह ने बताया कि सीमा क्षेत्र के विवाद के कारण करीब दो घंटे तक युवक का शव कार में ही पड़ा रहा। बाद में दोनों थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र का नक्शा मंगाया और नक्शा देखने के बाद पता चला की घटनास्थल गुरारु थाना क्षेत्र में है तब गुरारु थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कार को बरामद किया। बताया गया कि शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ शव उठने तक घटनास्थल पर लगी रही। दोनों थाना की पुलिस शव को लेकर आपस में उलझी रही। ग्रामीणों के अनुसार रविवार रात में या सोमवार की भोर में कार में युवक की हत्या की गई है।
एसएन सिन्हा कॉलेज में एएनएम व जीएनएम का प्रशिक्षण शुरू यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस