समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के गोविदपुर खजूरी पंचायत के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि उसकी पुत्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर में नौवीं कक्षा की छात्रा है। अपनी सहेली के साथ स्कूल जाने के क्रम में छठी यारी पोखर के समीप पूर्व से घात लगाए चंदेश्वर राम के पुत्र संतोष राम, बुधन राम के पुत्र बटोही राम आदि ने शादी की नीयत से उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया। यह घटना 29 सितंबर की है। थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
तीन दिनों से नहीं हो रही बिजली आपूर्ति यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस