तीन दिनों से नहीं हो रही बिजली आपूर्ति

समस्तीपुर। चाकसिकंदर पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं दो में विगत तीन दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश प्रसाद राय एवं पूर्व मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय के अनुसार इसकी सूचना बार-बार विभागीय अधिकारियों को दी जा रही है, बावजूद उनके द्वारा न तो फोन उठाया जाता है, न विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। यह हाल कई महीनों से चला आ रहा है। चकपहार की ओर से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फलस्वरुप उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। यदि अतिशीघ्र विद्युत आपूर्ति नहीं की गई तो उपभोक्ताओं के द्वारा सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार