औरंगाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 जयंती समारोह नवीनगर में धूमधाम से मनाया गया। खादी इंडिया लोक सेवा केंद्र द्वारा शनिचर बाजार में खोले गए उत्पादन बिक्री केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को बीडीओ डॉ. ओम राजपूत, कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी, सीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ. ओम राजपूत के द्वारा गांधी जी के जीवनी और उनके रहन-सहन पर विस्तृत रूप से बताया गया। मौके पर कार्यक्रम के आयोजन करता जितेंद्र रजक, ओम प्रकाश अग्रवाल, शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह, विनोद दास, धर्मवीर कुमार सिंह, मुस्ताक अहमद, पप्पू रजक, राजकुमार रजक, श्रीकेश्वर रजक समेत कई लोग उपस्थित रहे। वही नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 6 में स्थित ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्राम उद्योग समिति के तत्वावधान में महात्मा गांधी की 151वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता बैकुंठ नाथ त्रिपाठी एवं संचालन हाजी मुस्ताक अहमद के द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। जयंती समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने के लोगों से अपील की। समारोह में गांधीजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की गई। गांधीजी का सपना था स्वच्छता व स्वदेशी अपनाओ, खादी वस्त्र पहनो, चरखा चलाकर जीवन में रोजगार उत्पन्न करो उनके विचार थे। अहिसा परमो धर्म नीति के तहत देश को आजाद कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। देश के द्वारा उन्हें बापू की संज्ञा दी गई। रामानुज पांडेय ने कहा कि गांधीजी एक विचार थे जो आज 151 वर्ष बाद भी मरकर अमर हैं। समारोह को अवकाश प्राप्त डीडीओ छेदी बैठा, श्रीकांत तिवारी, दिवाकर चंद्रवंशी, दुर्गा प्रसाद उर्फ दरगाही, श्रीकांत अग्रवाल, पुकार सिंह, विनय सिंह के द्वारा संबोधित किया गया। सभी लोगों के द्वारा खादी वस्त्र अपनाने की बात कही गई। इस मौके पर समिति के प्रबंधक अमानत हुसैन, प्रमोद कुमार, इम्तियाज अहमद समेत कई लोग उपस्थित रहे।
मतदान केंद्र पर पहले करेंगे मतदान तब करेंगे जलपान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस