समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज महथी उत्तर में स्थानीय जदयू विधायक रामबालक सिंह द्वारा दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ निकाली गई बाइक रैली मामले में अंचलाधिकारी ने जदयू कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें विधायक को क्लीन चिट दे दी गई है। अंचलाधिकारी आदित्य बिक्रम द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जदयू कार्यकर्ताओं को आरोपित किया गया है। कहा है कि विगत 27 सितंबर को जनता दल यूनाइटेड के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अनाधिकृत रूप से जुलूस निकालने की सूचना मिली। इसमें जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वाहनों का उपयोग किया जिस पर पार्टी का झंडा लगा हुआ था। वीडियो में संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर संगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध थानाध्यक्ष से अंचलाधिकारी ने किया है। थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है। आवेदन के साथ दिए गए वीडियो सीडी में जदयू कार्यकर्ताओं की पहचान की जा रही है। जिनके द्वारा चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। अंचलाधिकारी द्वारा थाना को प्राप्त कराए गए वीडियो सीडी में विधायक और उनके भाई नहीं दिख रहे।
जल निकासी व बांध काटने को ले दो पक्षों में तनाव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस