औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 49 हजार से ज्यादा की राशि लेकर नहीं चलना है। इस जांच के लिए एक निगरानी टीम गठित की गई है। बुधवार की देर रात ओबरा देवी मंदिर के पास अब एफएसटी टीम के द्वारा वाहन चेकिग अभियान के तहत एक बाइक से एक लाख 49 हजार 770 रुपये की राशि पुलिस ने जब्त की।
जानकारी के अनुसार उक्त राशि ओबरा बाजार के किराना व्यवसायी श्याम प्रसाद का है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की रात एफएसटी टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद एवं सिपाही सुनील कुमार, अवधेश कुमार, लक्ष्मण मंडल राजीव कुमार के द्वारा देवी मंदिर के समीप औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान ही एक बाइक से युवक पहुंचा। जब उसकी बाइक की डिक्की की जांच की गई तो उसके पास से उक्त राशि बरामद हुई। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाते हुए प्रथम ²ष्टया जब्त किया गया। वहीं व्यवसायी से उक्त राशि के बारे में पूछताछ की गई तो बताया गया कि उसका किराना का व्यवसाय ओबरा में है। ओबरा बाजार में थोक सामान की बिक्री करता है। विभिन्न दुकानों से बकाया राशि का तगादा कर वह अपने घर जा रहा था। मामले में राशि को जब्त करते हुए वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस व्यवसाय का पैसा जब्त हुआ है। विभाग को इसकी पूरी जानकारी दें। जिसके बाद जिला से ही राशि को रिलीज कर दिया जाएगा। उन्होंने अन्य व्यवसायियों व लोगों से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के समय मात्र 49000 से ज्यादा की राशि लेकर निकले।
दो बाइक अनियंत्रित होकर टकराई, एक की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस