औरंगाबाद। नवीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ तान्या इंडियन गैस एजेंसी के समीप बुधवार की देर रात दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान टंडवा थाना के शिकारपुर गांव निवासी बबन सिंह के रूप में की गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बाइक चालक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के ही लोदीपुर गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह गंभीर रूप में की गई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक चालक एक साथ औरंगाबाद की तरफ से लौट रहे थे। दोनों बाइक चालक जैसे ही गैस एजेंसी के पास पहुंचे कि अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। जिसमें एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमहोर रेफर कर दिया गया। वहां से भी चिकित्सकों ने घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। इधर घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस