औरंगाबाद । फेसर थाना क्षेत्र के बसडीहा मध्य विद्यालय के पास शराब के नशे में रहे तीन युवकों ने थाना के जमादार रणबीर कुमार की पिटाई कर दी। युवकों ने जमादार को जमीन पर पटक दिया और पिटाई करते हुए उनकी पिस्टल को छिन लिया। पिस्टल को छिनकर भागने का प्रयास किया पर जमादार के साथ रहे पुलिसबलों ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पिस्टल को बरामद कर लिया। गिरफ्तार युवकों में थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी भीम कुमार एवं मुन्ना यादव शामिल हैं। दोनों के साथ रहे एक अन्य युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवकों को लेकर मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे जमादार ने बताया कि बसडीहा विद्यालय में चुनाव को लेकर कार्य कराया जा रहा है। गिरफ्तार एवं फरार तीनों युवक विद्यालय पहुंचे और कार्य कर रहे मजदूरों के साथ रंगदारी करने लगे। कार्य को बंद करा दिया। जमादार ने बताया कि इसी सूचना पर मामले की जांच करने पुलिसबल के साथ बसडीहा विद्यालय पहुंचे और दोनों युवकों को जैसे ही पकड़े की मेरे साथ मारपीट करने लगा। हमें पटक दिया और पिस्टल छीनकर भागने लगा। बताया कि साथ रहे पुलिसबलों के द्वारा दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया जबकि एक अन्य युवक भाग निकला। पकड़े गए युवकों से पिस्टल को बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने बताया कि मेडिकल जांच में गिरफ्तार दोनों युवकों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है। मामले में उत्पाद अधिनियम के अलावा पुलिस के साथ मारपीट करने के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की गई है। गिरफ्तार दोनों युवकों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर गिरफ्तार आरोपितों ने जमादार के साथ मारपीट व पिस्टल के छिनने की घटना से इंकार किया।
दो बाइक अनियंत्रित होकर टकराई, एक की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस