मारपीट की शिकायत दर्ज कराने आई महिला का घायल पति गिरफ्तार

औरंगाबाद। बड़गांव में पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में शराबी विजेंद्र साव घायल हो गया। विजेंद्र की पत्नी सुनीता ने घायल पति को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने आई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। इलाज के दौरान चिकित्सक ने घायल को शराब पीने की भी पुष्टि कर दी। मामले में पुलिस ने घायल के विरुद्ध एक अलग से उत्पाद अधिनियम से तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

वहीं घायल के पत्नी सुनीता देवी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मारपीट के मामले में गांव के ही अजय यादव एवं धर्मेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि वादी के घायल पति को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया था, इलाज के दौरान चिकित्सक घायल को शराब पीने की भी पुष्टि की। उसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत वीरेंद्र साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं मारपीट के मामले की तहकीकात की जा रही है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार