विधानसभा चुनाव के नामांकन की तैयारी में लगा जिला प्रशासन

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में प्रथम चरण में होने वाली विधानसभा चुनाव के नामांकन की तैयारी में जिला प्रशासन लग गया है। इसको लेकर समाहरणालय के पास पुरानी जीटी रोड के दोनों तरफ बैरिकेडिग कर दी गई है। डीएम आवास से लेकर जिला परिषद के पास तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिग की गई है। नामांकन को लेकर अन्य तैयारी जिला प्रशासन लगभग पूरी कर ली है, जो बचा है उसे पूरा किया जा रहा है। समाहरणालय के पास तैनात होने वाले दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा। 8 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 223 औरंगाबाद, 224 रफीगंज,222 सुरक्षित कुटुंबा एवं 221 नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी समाहरणालय में अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करेंगे। 219 गोह एवं 220 ओबरा विधानसभा क्षेत्र के लिए दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया जाएगा। एसडीएम बनाए गए हैं औरंगाबाद के आरओ
जलता हुआ मशाल है भगत सिंह का विचार : राजाराम सिंह यह भी पढ़ें
एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार औरंगाबाद, डीडीसी अंशुल कुमार रफीगंज,एडीएम आशिष कुमार सिन्हा कुटुंबा सुरक्षित एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार नबीनबर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) बनाए गए हैं। एसडीएम दाउदनगर अनुपम सिंह गोह एवं दाउदनगर के भूमि सुधार उप समाहर्ता ओबरा के आरओ बनाए गए हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार