औरंगाबाद। सदर प्रखंड के रामपुर गांव में रविवार को भाजपा नेताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीएम ने मुख्य रूप से किसानों को संबोधित किया। कहा कि किसान अब स्वतंत्र हैं। किसान अपनी उपज अपनी मर्जी से उचित दामों पर बेच सकते हैं। उपज कहां बेचना है, यह अब किसान तय करेंगे। यह कृषि के क्षेत्र में एक क्रांति है। गांव, किसान और देश का कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत का आधार है। ये जितने मजबूत होंगे आत्मनिर्भर भारत की नींव उतनी हीं मजबूत होगी। कोरोना के इस कठोर दौर में कृषि क्षेत्र और देश के किसानों ने फिर अपना दमखम दिखाया। पीएम ने देशवासियों से अपील किया है कि जिस तरह से कोरोना काल में हम लोगों ने साथ मिलकर संघर्ष किया है वैसे ही देश को उन्नत एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए संघर्ष करनी होगी। पीएम ने शहीद भगत सिंह के जीवनी पर चर्चा किया। बताया कि हम भगत सिंह भले ही न बन पाएं परंतु उनके जैसा देश प्रेम का जज्बा जरूर रख सकते हैं। यही उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी। ग्रामीण मथुरा साव, भीम सिंह, गुलाबचंद शाह, गोपाल सिंह, अवधेश राम, नरेश सिंह, शम्भू सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामजी साहू, बिदा साव, चंदन कुमार, छोटू कुमार, अमित कुमार, मुनित प्रसाद, हर्ष कुमार, धीरेंद्र सिंह, दशरथ साव उपस्थित रहे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस