औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस सख्त हो गई है। जिले में धारा 144 लागू है। शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ अनूप कुमार ने सदर अनुमंडल के विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर, एसआइ एवं एएसआइ के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस का क्या कार्य व दायित्व है उस पर चर्चा की। मतदान केंद्र व इवीएम की सुरक्षा, बूथ पर जाने के लिए क्या सावधानी बरतनी होती है, चुनाव के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन कराने व चुनाव आयोग के सभी गाइडलाइन का पालन कराने के तमाम बिदुओं पर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।
किसान बिल के विरोध में राजद ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
एसडीपीओ ने कहा कि चुनाव में पुलिस का अहम रोल होता है। एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि प्रतिदिन सड़कों पर सख्ती से वाहन जांच अभियान चलाना है। शराब और अवैध हथियार की बरामगदी को लेकर छापामारी करनी है। शराब और हथियार की बरामदगी के लिए सूचना तंत्र को मजबूत कर जहां सूचना मिलती है वहां त्वरित छापेमारी करें। लाइसेंसी हथियार लेकर चलने वालों की जांच करें। बताया कि मतदान केंद्र पर पुलिस को मतदान कक्ष के बाहर ड्यूटी तैनात होकर सुरक्षा करनी है। बूथों पर हर मतदाताओं को मास्क पहनकर वोट देने आना है यह सुनिश्चित करना है। शारीरिक दूरी का पालन कराना है। मतदान केंद्र पर भीड़ नहीं रहेगी। नक्सल थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष रुप से सतर्क करते हुए कहा कि स्वयं सतर्क रहते हुए क्षेत्र में कार्रवाई करनी है। नक्सलियों की हर गतिविधि की सूचना लेते रहना है। कहा कि थाना के जो भी चौकीदार हैं शराब और हथियार की बरामदगी में उनकी मदद लें और कार्रवाई करें। बिना हेलमेट और मास्क नहीं पहन बाइक चलाने वालों को पकड़कर जुर्माना लेकर छोड़ने का निर्देश दिया। हर वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्री के बैठने पर उस वाहन को जब्त कर जुर्माना वसूली की कार्रवाई करने को कहा। विभिन्न गैर जमानतीय कांडों में कोर्ट से जमानत नहीं लेने वाले फरारियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस