औरंगाबाद। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने 21 से 25 सितंबर तक स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की है। इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ द्वारा जिले के दक्षिणी इलाके के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस दौरान औरंगाबाद - गया सीमा क्षेत्र के आमस थाना के जंगल से नक्सली राहुल विकास को पकड़ा गया है। इस पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। राहुल विकास झारखंड का निवासी है। इससे सुरक्षाबलों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
नक्सलियों के स्थापना दिवस के मद्देनजर गया जिला में भी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ, कोबरा एवं एसटीएफ के सुरक्षाबलों को लगाया गया है। जंगल के अलावा मैदानी इलाके में भी नक्सलियों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जिले में निर्माणाधीन सड़क, पुल, पुलियों के अलावा अन्य योजनाओं में लगी मशीनों पर नजर रखी जा रही है। नक्सल इलाके की योजनाओं के कार्य कराने वाले ठेकेदारों को सतर्क किया गया है। कार्य में लगी मशीनों को सुरक्षित जगह पर खड़ा करने का निर्देश दिया गया है।
देव में मेडिकल कॉलेज खोलने की उठी मांग यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि नक्सली अपनी स्थापना दिवस अथवा शहादत दिवस के अवसर पर किसी न किसी नक्सली घटना को अंजाम देते हैं। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि नक्सलियों के स्थापना दिवस को लेकर सभी थाना एवं सीआरपीएफ, एसएसबी व एसटीएफ कैंप को अलर्ट किया गया है। नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। नक्सली इलाके की योजनाओं पर निगरानी की जा रही है। बता दें कि नक्सलियों के स्थापना दिवस को लेकर पुलिस मुख्यालय एवं राज्य के नक्सल अभियान से जुड़े पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी जिलों को अलर्ट जारी किया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस