डेढ़ घंटे तक जगतपति चौक पर चलता रहा राजद कार्यकर्ताओं का ड्रामा

औरंगाबाद। रविवार को युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोएब को गोह विधानसभा में विरोध का सामना करना पड़ा। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोएब एक कार्यक्रम में गोह विधानसभा क्षेत्र के बाजार वर्मा में जा रहे थे। उसी दौरान जनता आक्रोशित होकर उनके वाहन के सामने घेर कर विरोध किया एवं कहा कि आप लोग क्षेत्रीय उम्मीदवार देने का कार्य करें, तभी हम लोग सपोर्ट करेंगे। उन लोगों का कहना था कि गोह विधानसभा से भीम यादव को टिकट देने की बात चल रही है यह बाहरी उम्मीदवार है। गोह विधानसभा स्वीकार नहीं कर पाएगी। सैकड़ों की संख्या में गोह जगपति चौक पर वाहन को रुकवा कर गो बैक का नारा लगता रहा, उसके बाद युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष के आश्वासन के बाद गाड़ी को जाने दिया गया। कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। गोह विधानसभा में लोग आक्रोशित हैं। बाहरी उम्मीदवार को लेकर काफी ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सभी कार्यकर्ता के हाथ में तख्ती एवं नारा लगाते हुए बाहरी उम्मीदवार का विरोध किया। लगभग डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इधर युवा राजद के कार्यकर्ता अजय कुमार, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, नीरज पासवान, विकास यादव, नरेश यादव, सरोज पांडेय, अमरेश कुमार, मिथुन, दीपक कुमार, गोल्डन कुमार सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि गोह विस चुनाव में हर हाल में क्षेत्रीय उम्मीदवार की मांग है।

1,47,654 की जांच में 3275 मिले संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार